तुम ख़ुशी ख़ुशी भी घर आकर मुस्कराते हुए यह कह सकते हो, "आज मैंने जो कुछ भी किया, सब गड़बड़ हो गया|" तुम में यह कहने का साहस होना चाहिए, "मैं घटनाओं और परिस्थितियों से बड़ा हूँ| सब कुछ आता जाता है पर मैं हर अवस्था में दृढ़ बना रहता हूँ|"
जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें रात छोटी लगती है; जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है! सपने वो सच नही होते जो सोते वक़्त देखे जाते हैं, सपने वो सच होते है जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं! हम जिन्दगी से हमेशा वो चाहते हैं जो हमें अच्छा लगता है; मगर जिन्दगी हमको वही देती है, जो हमारे लिए अच्छा होता है!
Secrets To Happiness
Showing posts with label दृढ़. Show all posts
Showing posts with label दृढ़. Show all posts
Friday, June 29, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)